सिंगाही, खीरी। कस्बे के बस स्टैंड पर गुरुवार दोपहर बाइक सवार युवकों और टेंपो चालक के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट और चाकूबाजी तक पहुंच गया। बीच-बचाव करने आए युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से हिरासत में ले लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, टेंपो चालक सफीक बस स्टैंड पर सवारी बैठा रहे थे, तभी मोहल्ला झाला निवासी इकराम, एजाज और उनका एक साथी बाइक से वहां पहुंचे और सफीक से गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने सफीक पर चाकू से हमला कर दिया।
हंगामा बढ़ता देख बीच-बचाव करने आए सफीक के साले सोनू खां को भी हमलावरों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और इकराम को पकड़ लिया, जबकि एजाज और उसका साथी भाग निकले।
घायल सोनू खां को निघासन सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने खलील की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।