
सिंगाही खीरी। वामन द्वादशी के अवसर पर कस्बे में आयोजित पांच दिवसीय प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रोमांचक रहा। फाइनल में ग्राम पंचायत नौरंगाबाद की टीम ने लखनऊ हॉस्टल को 58-36 के बड़े अंतर से हराकर विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि चेयरमैन मोहम्मद क़य्यूम ने ट्रॉफी एवं 9,100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता का आरंभ क्वार्टर फाइनल मुकाबलों से हुआ। पहला क्वार्टर मैच रहीमपुरवा एकेडमी और बालाजी नौरंगाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बालाजी नौरंगाबाद ने 49-25 के स्कोर से जीत हासिल की। दूसरे क्वार्टर मैच में ग्राम पंचायत नौरंगाबाद ने राजपूत ब्वॉयज मुजफ्फरनगर को 35-29 से हराकर आगे बढ़ने का रास्ता साफ किया।
सेमीफाइनल में पहला मुकाबला बालाजी नौरंगाबाद और लखनऊ हॉस्टल के बीच हुआ। इस मैच में लखनऊ हॉस्टल ने 21-8 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में ग्राम पंचायत नौरंगाबाद को सात अंक देकर वॉकओवर दिया गया, जिससे वे सीधे फाइनल में पहुंच गए।
फाइनल मुकाबले में नौरंगाबाद ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ हॉस्टल को 22 अंकों के अंतर से हराया। निर्णायक ने नौरंगाबाद को विजेता घोषित किया। इस मौके पर डॉ. एमआर सेठी, पूर्व चेयरमैन प्रदीप पुरवार, उत्तम कुमार सोनी, सुनील बत्रा, अनुदीप पुरवार सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी और सदस्य भी मौजूद रहे।
प्रतियोगिता के आयोजन से कस्बे में खेल और युवा प्रतिभा के प्रति उत्साह बढ़ा। विजेता टीम की जीत ने नौरंगाबाद के खिलाड़ियों और उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ा दी।