सिंगाही खीरी में वामन द्वादशी महोत्सव की भव्य शोभा यात्रा सम्पन्न

सिंगाही खीरी। वामन भगवान के जन्मदिन पर मनाए जाने वाले वामन द्वादशी महोत्सव का आयोजन कस्बे में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर निकाली गई विशाल शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई और शहरवासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

कस्बे में यह महोत्सव पिछले 90 वर्षों से नियमित रूप से मनाया जाता रहा है। इस वर्ष इसका 91वां आयोजन आयोजित किया गया। शोभायात्रा की शुरुआत मूलचंद गुप्ता के निवास से हुई, जहां भगवान गणेश, राधा–कृष्ण, शिव–पार्वती, ब्रह्मा, लक्ष्मी जी सहित सरस्वती माता और भारत माता की मूर्तियों की सजीव झांकियों को झंडे-बैनर और गाजे-बाजे के साथ सजाया गया।

यात्रा राहुल की दुकान से कादिम चौराहा होते हुए मोहल्ला झाला पहुंची। इसके बाद खैरीगढ़ रोड से पूरब की ओर मुड़कर कदीर पुराने बस स्टॉप से बेलरायां पनवारी रोड होते हुए नए बस स्टैंड की ओर बढ़ी और अंततः मेन बाजार में प्रवेश किया। मेन बाजार में भारी जनसमूह ने शोभा यात्रा का उत्सव और भी मनमोहक बना दिया।

यात्रा का समापन दुर्गा माता मंदिर में आरती और पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन प्रदीप कुमार पुरवार, उत्तम मिश्र, सुनील बत्रा, सुरेन्द्र लोधी, अनुराग पुरवार, राजेश रस्तोगी, पैकरमा गुप्ता, सुगेश रस्तोगी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सिंगाही एसओ अजीत कुमार भी अपने दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।