
सिंगाही-खीरी। सिंगाही–निघासन नेशनल हाईवे पर शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसा अयोध्यापुरवा मार्ग पर स्थित धालीवाल शुगर क्रेशर के पास हुआ। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गन्ने से लदा ट्रक तेज गति में था और अचानक संतुलन बिगड़ने से वह सड़क के किनारे पलट गया। ट्रक के पलटते ही सड़क पर गन्ना बिखर गया, जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी को गंभीर चोट नहीं आई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंगाही–निघासन मार्ग पर ओवरहाइट और ओवरलोड गन्ना ट्रक फर्राटा भरते रहते हैं, जिससे आए दिन हादसों की आशंका बनी रहती है। बताया गया कि चालक की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा जानमाल का भारी नुकसान हो सकता था।
इस घटना ने एक बार फिर ओवरलोड वाहनों पर परिवहन एवं पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि समय रहते ओवरलोड वाहनों पर सख्ती नहीं की गई, तो भविष्य में गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गन्ना लदे ओवरलोड ट्रकों पर कड़ी निगरानी रखी जाए, ताकि सड़क पर चलने वाले आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।