
सिंगाही, खीरी। आगामी सितंबर माह में होने वाले बामन द्वादशी महोत्सव और बारावफात को लेकर शनिवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ निघासन शिवम कुमार ने की।
सीओ ने आयोजन समितियों के पदाधिकारियों से जुलूसों के रूट चार्ट की जानकारी ली और सभी से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस दोनों कार्यक्रमों में पूरी मुस्तैदी से सहयोग करेगी।
बैठक में सिंगाही एसओ अजीत कुमार, चेयरमैन मोहम्मद कयूम, भाजपा नेता सुनील बत्रा, कमेटी पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।