
सिंगाही (खीरी), 22 जुलाई। निघासन-सिंगाही मार्ग पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, निघासन थाना क्षेत्र के मंशा पुरवा निवासी सचिन बाइक से सिंगाही थाना क्षेत्र के संहजना गांव घुघरी देने जा रहा था। इसी दौरान घोसियाना गांव के पास निघासन की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने पहले सचिन की बाइक को टक्कर मारी, फिर सिंगाही की ओर से आ रही दूसरी बाइक को भी रौंद डाला।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक सड़क पर बुरी तरह घायल होकर गिर पड़े। राहगीरों की मदद से घायलों को तत्काल निघासन सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सचिन को मृत घोषित कर दिया। अन्य दो घायलों की पहचान धर्मेंद्र (निवासी हरद्वाही) और रिंकू (निवासी निबौरिया) के रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
सिंगाही थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद बस चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा बस को चिन्हित कर लिया गया है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।