सिंगाही/खीरी। सिंगाही बेलरायां नेशनल हाईवे पर आरटीओ खीरी ने बिना फिटनेस के गन्ना भरे ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार को आरटीओ शांति भूषण तिवारी ने आधा दर्जन ट्रक और लोडर को सीज कर सिंगाही पुलिस के हवाले किया।
वाहन गन्ना भरकर सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां जा रहे थे। आरटीओ ने कहा कि सड़क पर बिना कागजात और फिटनेस के वाहन चलाना कानून की धज्जियां उड़ाने के बराबर है। उन्होंने वाहन स्वामियों को चेतावनी दी कि सभी जरूरी कागजात और फिटनेस सुनिश्चित करें, अन्यथा भविष्य में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है और सड़क पर नियमों के पालन को लेकर सजगता बढ़ गई है।