नई दिल्ली। सिंगापुर के दो शीर्ष व्यापार संगठनों ने भारत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में समर्थन देने के लिए नई राहत निधि की स्थापना की है। सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (सिक्की) लिटिल इंडिया शॉपकीपर्स एसोसिएशन (लिशा) संयुक्त रूप से भारत को सहयोग करने के लिए काम कर रहे हैं।
मुश्किल वक़्त, हम भारत के साथ
सिक्की ने इंडिया कोविड रिलीफ फंड की शुरुआत डीबीएस बैंक के अध्यक्ष डॉ. टी चंद्रू के साथ मिलकर की है। डॉ. टी चंद्रू ने कहा कि हम इस मुश्किल समय में भारत के लिए काम करना चाहते हैं। मैं सिक्की और लिशा की इस पहल का समर्थन करने के लिए बड़े पैमाने पर सिंगापुर समुदाय से आह्वान करता हूं।
दोनों संस्थाओं का संयुक्त प्रयास
दोनों संस्थाओं की ओर से संयुक्त बयान जारी कर कहा गया है कि, कोरोना महामारी का भारत के लोगों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इससे देश में संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए दोनों संस्थाएं संयुक्त रूप से प्रयास कर रही हैं।