
सींगना/आगरा। वरिष्ठ भाजपा किसान नेता मोहन सिंह चाहर ने जिलाधिकारी अरविंद मालप्पा बंगारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सौंपकर आगरा के सींगना में स्थापित अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र के भूमि पूजन और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की।
मोहन सिंह चाहर ने बताया कि पेरू साउथ अमेरिका की शोध शाखा के सहयोग से स्वीकृत यह केंद्र 111.5 करोड़ रुपए की धनराशि से निर्माण होना है, जो भारत सरकार द्वारा 25 जून 2025 को स्वीकृत किया जा चुका है। बावजूद इसके लगभग 6 महीने बीतने के बाद भी न तो भूमि पूजन कराया गया और न ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है।
चाहर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6.15 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर आलू का उत्पादन होता है और आगरा मंडल में राज्य के कुल आलू उत्पादन का लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा आता है। लेकिन उच्च गुणवत्ता एवं निर्यात योग्य आलू बीज की कमी के कारण किसान अक्सर आलू सस्ते दामों में बेचने को मजबूर हैं।
उन्होंने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय आलू अनुसंधान केंद्र के निर्माण से किसानों को उच्च गुणवत्ता और विभिन्न निर्यात योग्य प्रजातियों के आलू बीज उपलब्ध होंगे, जिससे उन्हें लाभकारी मूल्य प्राप्त होगा।
इस अवसर पर किसान संघ जिलाध्यक्ष रामेश्वर सिंह, गोविंद सिंह, रवि राजपूत, नाथूराम, महावीर सिंह, अभिषेक सिंह, देशराज सिंह सहित कई अन्य किसान नेता उपस्थित रहे।