एसआईआर में घर-घर पहुंचे चेयरमैन सुधीर गर्ग, मतदाताओं को किया जागरूक

खेरागढ़। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत चेयरमैन सुधीर गर्ग गुड्डू ने मंगलवार को बीएलओ और बीएलए-2 के साथ क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर अभियान की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर स्थित बूथ संख्या 145 और 147 पर पहुँचकर मतदाताओं को गणना पत्र (SIR फॉर्म) भरने में सहयोग दिया तथा लोगों से संवाद स्थापित कर अभियान का महत्व समझाया।

चेयरमैन ने क्षेत्र में डोर-टू-डोर भ्रमण कर मतदाताओं से अपील की कि वे गणना पत्र भरने में देरी न करें, अंतिम तिथि 4 दिसंबर का इंतजार न करते हुए अपने फॉर्म तत्काल बीएलओ को सौंप दें। उन्होंने भाजपा बीएलए-2 देवेंद्र कुशवाह और प्रभात जिंदल के साथ मिलकर मौके पर कई मतदाताओं के प्रपत्र भी भरवाए।

उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रवासी गणना पत्र में दर्ज प्रविष्टियों को सही-सही भरें और मजबूत लोकतंत्र के उद्देश्य से चल रहे इस विशेष पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समय पर SIR फॉर्म जमा करने से किसी भी मतदाता का नाम वोटर सूची से छूटने से बचाया जा सकेगा।