इस बात की जानकारी अस्पताल ने एक बयान में दी
नई दिल्ली। सर गंगा राम अस्पताल में मंगलवार को कोरोना पीड़ित लोगों को इस वायरस से बचाने के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल (मैक) देना शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी अस्पताल में खुद अपने एक बयान में दी।
एक खुराक की कीमत ?
बता दें कि अस्पताल गंभीर बीमारी के ज्यादा जोखिम वाले हल्के और मध्यम कोविड-19 के लक्षणों वाले पीड़ितों को कॉकटेल दवा देगा। यह दवा दो कसिरिविमैब और इमदेविमैब के मिक्सर से बनी है। उन्होंने बयान में कहा कि एक मरीज के लिए मैक की एक खुराक की कीमत 59 हजार 750 रुपए है।
रोशे और सिप्ला ने किया लांच
बता दें कि इस दवाई को स्वीटजरलैंड की ड्रग कम्पनी रोशे और सिप्ला ने भारत में लांच किया था। कम्पनी के दावों के मुताबिक, उम्मीद है कि ये फैलती बीमारी को रोकने के लिए कोविड – 19 के खिलाफ लड़ाई में कॉकटेल कारगर सिद्ध होगी और एक महत्वपूर्ण कारक होगा।
पीड़ितों के चयन में मुख्य बातें शामिल
डीसीजीआईके मुताबिक, जिन पीड़ितों को यह दवा दी जाएगी उनके चयन में यह मुख्य बातें शामिल होंगी। सबसे पहली ये कि पीड़ित व्यक्ति के पास कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट जरूर होनी चाहिए, हल्के से मध्यम लक्षण वाले रोगी हो, रोगी 12 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग और उनका वजन कम से कम 40 किलोग्राम हो।