
रिपोर्ट: रजत गुप्ता
जसवंतनगर (इटावा)। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा घोषित निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने तहसील सभागार में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में ईआरओ कुमार सत्यम जीत ने बताया कि आयोग की मंशानुरूप यह प्रक्रिया मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और प्रवासित मतदाताओं के स्थानांतरण को सुनिश्चित करेगा।
उन्होंने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर फार्म 6, 7, 8 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और सुधार करने का कार्य करेंगे। यह कार्यक्रम 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इसके बाद निर्वाचन नामावली का आलेख्य प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को होगा और अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
ईआरओ ने बताया कि वर्ष 1951 से 2004 तक आठ बार विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य किया जा चुका है। प्रदेश में अंतिम एसआईआर वर्ष 2003 में लागू की गई थी। अब पुनः इसे लागू कर मतदाता सूची की सटीकता सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग दें, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके और चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो।
बैठक में तहसीलदार नेहा सचान, वीआरसी पवन कुमार के साथ भाजपा, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी समेत विभिन्न दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।