
संडीला/हरदोई। संडीला तहसील के अंतर्गत बूथ संख्या–214, प्राथमिक विद्यालय सोम (अतिरिक्त कक्ष) में चल रहे SIR कार्य का 58 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। BLO राधेश्याम और सहयोगी स्टाफ की सक्रिय मौजूदगी में कार्य तेजी से जारी है। विद्यालय में BEO बेहंदर रतन लाल ने निरीक्षण कर प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक असमा तजीन फात्मा, सहायक अध्यापक विजय प्रताप चौरसिया, अनुजा शर्मा, अनुचर शहवाज खान, तथा रसोइया जगतरानी, सविता और मीरा मौजूद रहीं। बताया गया कि सहायक अध्यापक गीता वर्मा चाइल्ड केयर लीव पर हैं।
निरीक्षण के दौरान BEO रतन लाल बेहंदर ने कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। BLO राधेश्याम ने बताया कि बूथ संख्या–214 के SIR कार्य में उच्च प्राथमिक विद्यालय सोम का पूरा स्टाफ सहयोग प्रदान कर रहा है।