मां के साथ शौच गई युवती को खींच ले गया बाघ, दहशत में ग्रामीण

सीतापुर। जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के राठौरपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। खेत की ओर शौच के लिए गई 18 वर्षीय कामिनी को बाघ खींचकर ले गया। कामिनी अपनी मां प्रेमा देवी और बहन के साथ गई थी। मां ने बताया कि उनकी आंखों के सामने बाघ ने बेटी को जबड़े में दबाकर गन्ने के खेत में खींच लिया। शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बाघ कामिनी को ले जा चुका था।

सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। एसडीओ ब्रजेश पांडेय की मौजूदगी में गन्ने के खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। ड्रोन कैमरे भी लगाए गए, लेकिन कई घंटों बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका। खोज जारी है।

घटना से ग्रामीणों में गहरी दहशत और आक्रोश फैल गया है। उनका आरोप है कि पिछले दिनों से बाघ के देखे जाने की शिकायत की गई थी, लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों को एहतियातन अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

सीतापुर में यह पहली घटना नहीं है। महोली और हरगांव वन रेंज में पिछले हफ्तों में बाघ के हमलों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। अगस्त में नरनी गांव में बाघ ने एक युवक को मार डाला था, जबकि हरगांव क्षेत्र में भी किसान को मौत के घाट उतार दिया गया था। गोंदलामऊ और मछरेहटा क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है।

वन विभाग और प्रशासन बाघ को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। लगातार हो रहे हमलों ने ग्रामीणों के भय और गुस्से को और बढ़ा दिया है। ग्रामीण प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।