
लखनऊ। सीतापुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के मेराज नामक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से फरियाद की है कि उसे अपनी ही पत्नी नसीमुन से जान का खतरा है। उसका कहना है कि पत्नी रात में नागिन बन जाती है, डराती है और काटने की कोशिश करती है।
घटना उस समय चर्चा में आई जब समाधान दिवस पर मेराज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और अपनी अनोखी शिकायत अधिकारियों के सामने रख दी। उसने कहा —
“साहब, मेरी पत्नी रात में नागिन बनकर मुझे डराती है और जान से मारने की कोशिश करती है। मैं बहुत परेशान हूं, कृपया मुझे इससे बचाइए।”
मेराज की इस शिकायत को सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी कुछ देर के लिए सन्न रह गए, फिर हल्की हंसी का माहौल बन गया।
हालांकि प्रशासन ने मामले की जांच कराने की बात कही है और संबंधित थाने को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा और कौतूहल का विषय बना हुआ है। कई लोग इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं, जबकि कुछ इसे पारिवारिक विवाद का नतीजा बता रहे हैं।