टूटी सड़क से परेशान ग्रामीणों ने सड़क पर रोपा धान, चेताया प्रशासन

अनोखा विरोध | सीतापुर

सीतापुर जनपद के विकास खण्ड सकरन में सड़कों की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने अनोखे तरीके से विरोध जताया। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव शुभम रस्तोगी की अगुवाई में ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत महाराजनगर के मजरा बड़हरपुरवा से भिठमनी जाने वाली जर्जर सड़क पर धान रोपकर प्रशासन का ध्यान खींचने की कोशिश की।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब है कि बड़े-बड़े गड्ढे तालाब जैसे बन गए हैं। आए दिन बाइक सवार और राहगीर इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। बरसात में स्थिति और भी विकराल हो जाती है। शुभम रस्तोगी ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ।

प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन को एक माह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि इस अवधि में सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे आमरण अनशन पर बैठेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस विरोध प्रदर्शन में शिव कुमार वर्मा, सुधीर कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, रामू, राजेंद्र, दुना, संदीप कुमार, संजय कुमार, राजेश, सुरेन्द्र, अजय कुमार, अनुज कुमार, जगदीश, प्रदीप, अखिलेश, अवधेश, राहुल, सुमित, शेखर, गोलू और प्रेम कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे।