
खैरागढ़। दीपावली से पूर्व शनिवार देर रात ग्राम चीत में 13 वर्षीय बालक अंकित सिकरवार को सांप ने काट लिया, जिससे पूरे घर में हड़कंप मच गया। अंकित अपने कमरे में सो रहा था कि अचानक किसी के काटने से उसकी नींद खुल गई और उसने कमरे में सांप रेंगते देखा।
घटना की सूचना पर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और सांप को मार डाला। इसके बाद पास के गांवों से बुलाए गए बायगीरों ने पारंपरिक उपचार कर बालक की जान बचाई। उपचार के बाद अंकित की हालत में सुधार हुआ और फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि मौसम में बदलाव और खेतों से आने-जाने के कारण सांप घरों में प्रवेश कर सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।