अमर भारती : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2739 पहुंच गई है। वहीं यहां इससे मरने वालों की संख्या 134 पहुंच गई है और 435 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1586 पहुंच गई है, यहां प्रसिद्ध खजराना मंदिर के एक पुजारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
भोपाल में 257, उज्जैन में 159 और जबलपुर में अब तक 96 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। जबलपुर में शनिवार को चार सफाई कर्मी संक्रमित जबलपुर नगर निगम के चार सफाई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चारों सफाईकर्मी तीन दिन पूर्व सैंपल देने के बाद न सिर्फ ड्यूटी करते रहे बल्कि बस्ती की गलियों में उन्होंने क्रिकेट स्पर्धा भी खेली। इससे बस्ती में 50 से ज्यादा लोग कोरोना के घेरे में आ गए हैं।