रिपोर्टर: गंगेश पाण्डेय

सलेमपुर, देवरिया।
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री और सलेमपुर की विधायक विजयलक्ष्मी गौतम के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। मंत्री की छवि को ठेस पहुंचाने वाले इस कथित दावे पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को “सलेमपुर गैंग” नामक एक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें आरोप लगाया गया कि “सलेमपुर कोतवाली के सामने ही राज्यमंत्री ने 9 करोड़ रुपये की जमीन लिखवाई है।” इस पोस्ट के वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई।
मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने इस पोस्ट को “निराधार, भ्रामक और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने वाला” बताते हुए कोतवाली में तहरीर दी। इसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 356(2) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि—
“सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता और अकाउंट चलाने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है। जांच तकनीकी टीम के सहयोग से की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा और दोषी को सख्त सजा मिलेगी।”
इस पूरे मामले को लेकर मंत्री समर्थकों ने इसे “पूर्वनियोजित साज़िश” करार दिया है, जिसका मकसद उनकी छवि को नुकसान पहुंचाना है।
यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर नियंत्रण, जवाबदेही और अफवाहों से जुड़ी चुनौतियों को सामने लाती है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और प्रशासन जल्द खुलासे का दावा कर रहा है।