लखनऊ। प्रदेश की सौर ऊर्जा नीति के अन्तर्गत प्रथम चरण में प्रतिस्पर्धात्मक बिडिंग के द्वारा 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना स्थापना हेतु आवंटित की गयी।
प्रथम चरण में आवंटित सौर पावर परियोजनाओं की कमिशनिंग निजी निवेशक द्वारा की जा रही है।
इस प्रकार जनपद बदांयू में लगभग रुपये 650 करोड़ के निजी निवेश से 130 मेगावाट क्षमता की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमिशनिंग की जा चुकी है।
इन 130 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं की स्थापना से वर्ष में अनुमानतः 239.14 मिलियन यूनिट का उत्पादन अपेक्षित है, जो कि ग्रिड में इनजेक्ट की जायेगी।
यह जानकारी यूपीनेडा के निदेशक भवानी सिंह खंगारौत ने दी।