सोशल डिस्टेंसिंग का नही हो रहा पालन
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना एक बार फिर चरम पर है। लगातार बिगड़ रहे हालातों पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। सरकार द्वारा बनाये गए नियमों की अनदेखी बढ़ते संक्रमण की सबसे बड़ी वजह है। इसी बीच दिल्ली मैटो ने थोड़ी सख्ती बरती और येलो लाइन के कुछ स्टेशनों के प्रवेश द्वारों पर ताला मार दिया। इन स्टेशनों में साकेत, कुतुब मीनार, कश्मीरी गेट, सीलमपुर शामिल हैं।
दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक ट्वीटर से दी जानकारी
दिल्ली मेट्रो ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस बात कि जानकारी दी, सामाजिक दूरी का पालन न होना इस फैसले की सबसे बड़ी वजह है। इसलिए दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर कुछ स्टेशनों के प्रवेश द्वार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
निकास द्वार नही होंगे बंद
हालांकि इन स्टेशनों के निकास द्वार खुले हैं और लोग यहां से बाहर निकल सकते हैं। बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो अक्सर ही कुछ ऐसे मेट्रो स्टेशन बंद कर देता है जहां यात्रियों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है। कुछ समय के लिए इन मेट्रो के प्रवेश द्वार बंद रहते हैं फिर खोल दिए जाते हैं। इस दौरान निकास द्वार खुले रहते हैं।