कानपुर। माता-पिता अपने बच्चे को पाल पोष कर बड़ा करते है ताकि वो उनके बुढ़ापे का सहारा बनें। लेकिन कानपुर के जे.के कॉलोनी से एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसको सुन कर शायद ही कोई मां बाप अपने बच्चे को बुढ़ापे का सहारा समझेगा। कानपुर के जे.के कॉलोनी निवासी अनिल कुमार शर्मा और उनकी पत्नी को बेटे बहू ने घर से निकाल दिया। जिसके बाद दोनों बुजुर्ग दंपति अपनी शिकायत लेकर थाने जा पहुंचे।
बेटे बहू ने मां बाप को पीटकर घर से निकाला
बूढ़े दंपति की शिकायत पर थाने में कोई कारवाई नहीं हुई। जिसके बाद वे दोनों कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम के कार्यालय जा पहुंचे। उन्होंने कमिश्नर से बताया कि बेटे बहु ने उन्हें मार पीटकर घर से बाहर निकाल दिया हैं। इतना ही नहीं उनके कमरे में ताला भी लगा दिया है।
पुलिस कमिश्नर ने बेटे बहू को सिखाया सबक
बुजुर्ग दंपति की कहानी सुनकर पुलिस कमिश्नर ने बेटे अभिषेक और बहू दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद दोनों को लेकर जे.के कॉलोनी जा पहुंचे। वहां पहुंचकर पुलिस ने ताला तोड़कर बुजुर्ग दंपति को घर के अंदर भेजा। इतना ही नहीं पुलिस कमिश्नर असीम ने उन्हें अपना फोन नंबर दिया और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत फोन कर सूचित करने को कहा है।