
बहराइच। जिले की कला और प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने के उद्देश्य से मेट्रो म्यूजिक एकेडमी एक और बड़ी पहल करने जा रही है।
बहराइच की गलियों में प्रतिभा की कमी कभी नहीं रही, लेकिन इन प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का सपना और उसे पूरा करने की निरंतर कोशिश जिसने की—वह नाम है सोनी श्रीवास्तव रंजीता।
लगभग पंद्रह वर्षों से सोनी श्रीवास्तव ने बहराइच में कला की ऐसी ज्योति जलाई है, जिसकी रोशनी अब मुंबई तक पहुँच रही है। मेट्रो म्यूजिक एकेडमी के माध्यम से उन्होंने गीता कपूर, सरोज खान, धर्मेश, वैभव घुगे जैसी बॉलीवुड की नामचीन हस्तियों को बहराइच बुलाकर स्थानीय कलाकारों को वह मंच दिया जिसकी वे सिर्फ कल्पना करते थे।
इस वर्ष उनका प्रयास और भी बड़ा होने जा रहा है। 23 दिसंबर 2025 को बॉलीवुड के सदाबहार स्टार गोविंदा बहराइच आ रहे हैं। यह न केवल शहर के लिए सम्मान की बात है, बल्कि उन कलाकारों के लिए सुनहरा अवसर है जो अपने सपनों को उड़ान देने को तत्पर हैं।
इसके लिए 23 और 28 नवंबर को ऑडिशन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें चयनित प्रतिभाओं को सीधे गोविंदा के सामने प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा।
मेट्रो म्यूजिक एकेडमी का उद्देश्य स्पष्ट है—प्रतिभा को मंच देना, पहचान दिलाना और उन्हें बड़े सपनों तक पहुँचाना।
गोविंदा के आगमन की घोषणा के साथ ही शहर का माहौल उत्साह से भर उठा है। युवाओं का कहना है कि यह अवसर उनके जीवन की दिशा बदल सकता है, और वे इस मौके का पूरा लाभ उठाने को उत्साहित हैं।