बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में 48 साल के सौरव गांगुली का इलाज चल रहा है. उन्हें शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था. अस्पताल की सीईओ और एमडी डॉ. रूपाली बसु ने कहा कि घर पर ही गांगुली के स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी.
सौरव गांगुली की शनिवार को एंजियोप्लास्टी की गई थी. अस्पताल के मुताबिक, गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिए होने वाली अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में लिया जाएगा, क्योंकि वह पहले से काफी बेहतर हैं. उन्हें घर में आराम करने को कहा गया है.
वुडलैंड्स अस्पताल के डॉक्टर ने पीटीआई से कहा कि कार्डियोलॉजिस्ट देवी शेट्टी मंगलवार सुबह कोलकाता पहुंचे. वह गांगुली की स्थिति पर नजर रखेंगे. साथ ही उनकी अगली एंजियोप्लास्टी पर भी डॉक्टरों से बात करेंगे. जाने-माने कार्डिक सर्जन डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘सौरव गांगुली फिट हैं और अब वह फिर से सामान्य जीवन की ओर लौट सकते हैं, जैसा कि वह पहले थे. उन्हें कल (बुधवार को) अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.’
डॉ. शेट्टी ने वुडलैंड अस्पताल में गांगुली का उपचार कर रहे 13 डॉक्टरों की टीम से मिलने के बाद कहा, ‘गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हृदय उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था.’ डॉ. शेट्टी ने कहा, ‘यह कोई बड़ा दिल का दौरा नहीं था. इससे उनके हृदय को कोई क्षति नहीं पहुंची है, इसका भविष्य में उनके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वह सामान्य जीवन बिता सकते हैं.’
यह पूछे जाने पर कि क्या फिर से उनकी एंजियोप्लास्टी होगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘उनके पास दोनों विकल्प हैं. वह दवा लेकर भी उपचार करा सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि वह एंजियोप्लास्टी करा लें. यह फैसला उन्हें करना है. हमें लगता कि वह दो हफ्ते का इंतजार करें और फिर कोई फैसला करें.’
वुडलैंड्स अस्पताल की चिकित्सा बोर्ड की मीटिंग सोमवार को हुई थी, जिसमें सौरव गांगुली के परिवार के सदस्यों के साथ आगे की उपचार योजनाओं पर चर्चा हुई. बोर्ड के सदस्यों ने सौरव गांगुली के मेडिकल रिकॉर्ड और उनके मौजूदा हाल की समीक्षा की. इसी आधार पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.
डॉ. रूपाली बसु ने कहा कि डॉक्टर गांगुली के स्वास्थ्य की स्थिति पर निरंतर निगरानी रखेंगे और अस्पताल से छुट्टी होने पर घर पर भी उनके लिए स्वास्थ्य संबंधी प्लान तैयार किए जाएंगे.
गौरतलब है कि गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें यह शिकायत अपने घर में बने जिम में वर्जिश करने के बाद हुई थी. इसके बाद उन्होंने अपने पारिवारिक डॉक्टर को बुलाया, जिन्होंने पूर्व बल्लेबाज को अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर गांगुली का हालचाल पूछा था. गांगुली ने मोदी से कहा था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं. पीएम ने उनकी पत्नी डोना से भी बात की थी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं.