Tazmin Brits: महिला वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का जलवा, Brits का ताबड़तोड़ शतक

Tazmin Brits: आज हम बात करेंगे महिला विश्व कप 2025 के मुकाबले की, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 6 विकेट से हराया। इस जीत के पीछे रहा Tazmin Brits का शानदार शतक और Nonkululeko Mlaba की महत्वपूर्ण गेंदबाज़ी। आइए, पूरी कहानी जानें।

Tazmin Brits: Tazmin Brits बनीं मैच की महारानी

न्यूज़ीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। कप्तान Sophie Devine ने तरक्की भरी पारी खेली और 85 रन की पारी खेली, लेकिन Proteas की भील-बॉलिंग जवाबी हमले में भी दम दिखाया। दक्षिण अफ्रीका की Nonkululeko Mlaba ने 10 ओवर में 4 विकेट लेकर विपक्ष को दबाव में रखा। मैच रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूज़ीलैंड 231 रन पर ऑल आउट हो गई।

चेस करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआत में अच्छी पकड़ बनाए रखी। कप्तान Laura Wolvaardt जल्दी आउट हुईं, लेकिन Tazmin Brits ने मोर्चा संभाला और बेहतरीन अंदाज़ में शतक जड़ा 101 रन 89 गेंदों में। इसके बाद Sune Luus ने नाबाद 83 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की लाइन पर पहुँचा दिया।दक्षिण अफ्रीका ने यह लक्ष्य सिर्फ 40.5 ओवर में ही पार कर लिया, यानी 55 गेंद और 9–10 ओवर बची थीं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट 14 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गई. लेकिन ब्रिट्स और लुस ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. इन दोनों को न्यूजीलैंड की कोई गेंदबाज परेशान नहीं कर सकी. ब्रिट्स ने 44 गेंद में फिफ्टी पूरी की तो लुस को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 76 गेंद लगी.

इसके बाद ब्रिट्स ने 87 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल सातवां और इस साल पांचवां वनडे शतक रहा. वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई. ब्रिट्स शतक पूरा करने के फौरन बाद लिया तहुहु की गेंद पर बोल्ड हो गई.

इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कैप (14) और एनेके बॉश (0) को जल्दी-जल्दी गंवा दिया लेकिन लुस ने एक छोर पर डटे रहकर टीम को जीत की दहलीज पार करादी. यह जीत दक्षिण अफ्रीका के लिए मनोवैज्ञानिक ज़ोर का काम करेगी। पहले मुकाबले में इंग्लैंड से उन्हें मुंह की चोट लगी थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी लय वापस पाई। आगे उनका अगला मुकाबला भारत से है, और इस जीत से उन्हें आत्मबल मिलेगा। वहीं न्यूज़ीलैंड को अपनी रणनीति व मध्यक्रम सुधारने की ज़रूरत है।

तो यही थी आज की मुख्य ख़बर महिला विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की शानदार वापसी, Brits की ताबड़तोड पारी, और न्यूज़ीलैंड को मात।