हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन: हेड कांस्टेबल निलंबित, दो थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, 18 पुलिसकर्मियों का तबादला

एसपी नीरज कुमार जादौन ने कड़ा कदम

हरदोई पुलिस विभाग में अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कड़ा कदम उठाया है। इस कार्रवाई में एक हेड कांस्टेबल को निलंबित किया गया है, दो थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर किया गया है और 18 अन्य पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है।

थाना अतरौली में तैनात हेड कांस्टेबल अजीत सिंह को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में अभद्रता करने का दोषी पाया गया, जिस पर उन्हें निलंबित कर विभागीय जांच शुरू की गई है। थाना संडीला के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार को महिला अपराध के एक मामले में लापरवाही बरतने के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया, जबकि थाना बेहटा गोकुल के प्रभारी प्रेम पाल को कार्य में लापरवाही के आरोप में लाइन भेजा गया।

इसके अतिरिक्त, निरीक्षक स्तर पर अशोक कुमार सिंह को कोतवाली देहात से बेहटा गोकुल, विद्यासागर पाल को पिहानी से संडीला, छोटे लाल को कछौना से पिहानी, प्रेम सागर को सवायजपुर से कछौना, प्रिंस कुमार को कस्बा संडीला चौकी से सवायजपुर, तथा रामचंद्र शर्मा को अरवल से कछौना भेजा गया है।

चौकी प्रभारियों में राजेश कुमार सिंह (जहानीखेड़ा, थाना पिहानी), हरिओम चतुर्वेदी (माडर, थाना कासिमपुर), संतोष कुमार सिंह (मीडिया सेल), उत्तम कुमार सिंह और इरफान अहमद (बेहटा गोकुल), अरविंद सिंह (कोतवाली देहात), अनिल कुमार सिंह (अरवल), फूल सिंह (रिट सेल) तथा कांस्टेबल राजेंद्र कुमार को कोतवाली शहर से सवायजपुर स्थानांतरित किया गया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने साफ शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन, जिम्मेदारी और महिला अपराधों को लेकर संवेदनशीलता सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे मामलों में लापरवाही, अनुशासनहीनता अथवा असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की साख और दक्षता बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।