एसपी ने महिला सुरक्षा केंद्र का शुभारंभ फीता काटकर किया

कासगंज।जनपद के सहावर मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली में शनिवार को महिला हेल्प डेस्क को महिला सुरक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोतवाली सहावर में कराया गया।

महिला सुरक्षा केंद्र का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कुर्सी पर बैठकर सभी कार्यों का अवलोकन किया और उपस्थित महिलाओं को केंद्र के कार्यप्रणाली की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं होगा बल्कि महिलाओं को एक ही स्थान पर परामर्श, मार्गदर्शन, सहयोग और संरक्षण जैसी व्यापक सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह केंद्र थाने में आने वाली महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए वन-स्टॉप सपोर्ट सिस्टम के रूप में कार्य करेगा।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती, सीओ पटियाली संतोष कुमार, कासगंज महिला थाना प्रभारी शांति तथा महिला कर्मी रेखा शर्मा, खुशबू यादव, कविता शर्मा, सिम्मी, जानकी, रश्मि तोमर, प्रति राठौर, पार्वती सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।