
फतेहपुर सीकरी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने जिला कार्यालय पर जिले की सभी विधानसभा और फतेहपुर सीकरी विधानसभा के प्रभारी पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रत्येक बूथ स्तर तक पदाधिकारियों और प्रभारी अधिकारियों से रूबरू होकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गई।
बैठक में सभी विधानसभा अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि चार दिन के भीतर प्रत्येक बूथ पर बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) अपने-अपने बूथ पर कितने वोट ऑनलाइन हुए, कितने वोट परिवर्तित हुए और कितने वोट मृतक के हैं, इसकी जानकारी रिपोर्ट करें। फतेहपुर सीकरी विधानसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा नियुक्त प्रभारी की समीक्षा भी की गई। सभी बूथों पर मौजूद बच्चों के वोट फार्म भरवा कर ऑनलाइन करने का निर्देश दिया गया।
रामजीलाल सुमन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो भी पदाधिकारी अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेगा, उसकी रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को भेजी जाएगी, चाहे वह कितना भी उच्च पदाधिकारी क्यों न हो। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष चौधरी प्रदीप मुखिया एवं सभी प्रभारी अधिकारियों को अपने-अपने बूथों पर मजबूत कार्य करने का निर्देश दिया गया।
जिला अध्यक्ष कृष्ण वर्मा को भी सुमन जी ने पूरी सक्रियता के साथ कार्य करने का आदेश दिया। बैठक में पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति, जिला महासचिव सुरेंद्र चौधरी, राजपाल बाबा, रूपाली दीक्षित, पप्पू यादव, चौधरी प्रदीप मुखिया, रईस पाल चाहर, दिनेश चौधरी, मुकेश कुशवाहा, ओमवीर यादव, पवन प्रजापति, देवेंद्र शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महोदय ने की और सभी को बूथ स्तर तक सक्रिय रहकर पार्टी कार्य को मजबूती से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया।