एसपी ने मातहतों को दिये दिशा-निर्देश

चुनाव और आगामी त्यौहारों को लेकर बैठक आहूत
लखनऊ।
त्रिस्तरीय चुनाव एवं आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मातहतों को दिशानिर्देश जारी किये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार गांवों में शांतिपूर्ण ढंग से पंचायत निर्वाचन सम्पन्न कराया जाए। चुनाव में किसी प्रकार की गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता से स्थापित करें बेहतर तालमेल
जिले में शांतिपूर्वक त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक ग्रमीण ने आगामी चुनाव के दृष्टिगत बैठक की। इस दौरान मौजूद थाना, कोतवाली और चौकी प्रभारियों से एसपी श्री कुमार ने कहा कि जनता से बेहतर तालमेल स्थापित करें।

प्रत्येक गतिविधि पर रखें नज़र
उनकी शिकायतों और समस्याओं का तत्काल गति से निराकरण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि थाना और चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बूथ की जानकारी एवं लोकेशन होनी चाहिए। इतना ही नहीं, एसपी ने निगरानी एवं माफी बदमाशों पर विशेष निगाह रखने, थाना चौकी और बीट के अधिकारी कर्मचारियों को उनके बीट क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों पर नजर रखने व प्रभारी अधिकारी को उससे अवगत कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *