अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर लेटकर प्रदर्शन

पुलिस ने जबरिया उठाकर लिया हिरासत में

देवरिया, 11 अगस्त 2025। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की दिल्ली में गिरफ्तारी के विरोध में यूपी के देवरिया में सपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर धरना प्रदर्शन किया और गोरखपुर-देवरिया सड़क मार्ग को जाम कर दिया। जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरिया उठाकर स्कूली वैन में भरने की कोशिश की, तब सपा नेता सड़क पर लेटकर विरोध जारी रखा।

इस दौरान सपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन करते रहे। पार्टी नेताओं ने कहा कि जैसे ही उन्हें अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की सूचना मिली, वे धरने पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया, लेकिन उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चुनाव आयोग और भाजपा सरकार पर वोट के खेल खेलने का आरोप लगाया।

सपा कार्यकर्ताओं का यह प्रदर्शन प्रदेश की राजनीतिक उठापटक को दर्शाता है और आगामी चुनावों में सियासी तनाव बढ़ने के संकेत हैं।