
श्रावस्ती।“कोई चलता पदचिन्हों पर, कोई पदचिन्ह बनाता है”—यह पंक्तियां जनपद श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी पर सटीक बैठती हैं। कम बोलना, मृदु बोलना और अपने कर्म से बोलना—यही एसपी राहुल भाटी की कार्यशैली है, जिसने उन्हें जनपद के जन-जन का भरोसेमंद प्रहरी बना दिया है।
राजस्थान की वीरांगनाओं और राजपूताना शौर्य परंपरा की सोंधी मिट्टी, नागौर में जन्मे 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल भाटी को 31 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रावस्ती जनपद की कमान सौंपी। इससे पहले वह प्रदेश में नवगठित स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के सेनानायक रह चुके हैं और बरेली व गोरखपुर जैसे संवेदनशील जनपदों में अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवा चुके हैं।
श्रावस्ती की कमान संभालते ही एसपी भाटी ने भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा को अभेद्य बनाया और अपराधियों, समाज विरोधी व अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर कानून का भय स्थापित किया। बीते वर्षों में जिन जघन्य अपराधों ने समाज को झकझोर दिया था, उनके पीछे छिपे अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने में एसपी भाटी की भूमिका निर्णायक रही। उनकी मर्मभेदी दृष्टि, सूक्ष्म मनोवैज्ञानिक समझ और धरातल पर उतरता नेतृत्व अपराधियों के लिए काल बन गया।
भयमुक्त समाज अभियान को उन्होंने केवल नारा नहीं, बल्कि व्यवहार में उतारा। अपराधियों को उनकी तथाकथित सुरक्षित पनाहगाहों से निकालकर जेल की सलाखों तक पहुंचाया। मानवीय संवेदना, सामाजिक सरोकार और कानून के प्रति कठोर प्रतिबद्धता—इन तीनों का संतुलन उनकी सबसे बड़ी ताकत है। दिन हो या रात, जनहित के कार्यों में समय उनके लिए कभी बाधा नहीं बना।
एसपी राहुल भाटी ने मातहतों को स्पष्ट संदेश दिया—“अनावश्यक छेड़ेंगे भी नहीं और गुस्ताखी पर छोड़ेंगे भी नहीं।” इसी नीति के तहत कई जटिल और ब्लाइंड वारदातों का खुलासा कराया गया। गिलौला थाने का लंगड़ा ऑपरेशन हो या इकौना थाने का बहुचर्चित पूर्व प्रधान दंपति हत्याकांड, या फिर श्रावस्ती आदर्श थाने से जुड़े जघन्य अपराध—सभी मामलों में पारदर्शी, समयबद्ध और न्यायसंगत कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।
जनपद का आम नागरिक आज स्वयं को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है। यही कारण है कि श्रावस्ती का जनमानस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करता है कि उन्होंने एक ऐसे कर्मयोगी अधिकारी को इस जनपद की जिम्मेदारी सौंपी, जो पद पर नहीं, पदचिन्ह बनाने में विश्वास रखता है।