
कोसीकला। नगर के प्रमुख शिक्षण संस्थान एसपीएस इंटरनेशनल एकेडमी में एनसीसी सीनियर डिवीजन की शाखा को 2 सितंबर 2025 को स्वीकृति प्राप्त हुई। विद्यालय के 100 छात्र-छात्राओं ने एनसीसी के लिए आवेदन किया, जिनमें से 26 कैडेट्स ने शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा पास करते हुए प्रशिक्षण का प्रथम चरण सफलतापूर्वक पूरा किया।
कैडेट्स में रितु, हर्षवर्धन, प्रियंका, शिवानी, कुंतल, भूमिका गोयल, याशिका, दिव्या, दीपांशी अग्रवाल, कुसुम लता, जिया, आयुष चौहान, अजय चौधरी, पवन गर्व, अनुपम रावत, राहुल चौधरी, नेहा पांडे, निशा, तपस चौधरी, दीपक, ज्योति, मोहित, आकाश, वंदना, अजीत शर्मा एवं योगीराज शामिल हैं।
प्रशिक्षण के दौरान 11 यूपी बटालियन एनसीसी, मथुरा के प्रशिक्षकों ने कैडेट्स को ड्रिल, अनुशासन, व्यक्तित्व विकास सहित एनसीसी के उद्देश्यों और जीवन में इसकी उपयोगिता पर मार्गदर्शन दिया।
विद्यालय की प्रबंध निदेशक डॉ. रेखा गोयल ने सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि एनसीसी विद्यार्थियों में अनुशासन, एकता, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र सेवा की भावना विकसित करती है। वहीं, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र राव ने भी सभी कैंडिडेट्स को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।