
फतेहपुर, बाराबंकी। श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही पवित्र कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुलेआम मांस बिक्री को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्तिकेय सिंह को ज्ञापन सौंपकर निंदूरा क्षेत्र के कुर्सी, बड्डूपुर, घुंघटेर समेत अन्य स्थानों पर सड़क किनारे चल रही मांस की दुकानों को तत्काल हटवाने की मांग की।
ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने बताया कि 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में हर दिन भारी संख्या में श्रद्धालु इसी मार्ग से होकर लोधेश्वर महादेवा और अन्य धार्मिक स्थलों की ओर जलाभिषेक के लिए पदयात्रा करते हैं। इस दौरान सड़क किनारे खुले मीट की दुकानों से उठती दुर्गंध व कुछ दुकानदारों द्वारा की जा रही अभद्र टिप्पणियों से आस्था को ठेस पहुंचती है।
एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि श्रावण मास के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले तत्वों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही।
इस अवसर पर बजरंग दल के पूर्व जिला सह-संयोजक उमेश यादव, विहिप अध्यक्ष अमित कुमार, निंदूरा प्रखंड संयोजक मुकेश सिंह सहित संगठन के कई कार्यकर्ता—आशीष सोनी, प्रशांत, प्रभाकर, पवन कुमार, आशीष सिंह, अभिषेक, भाविक, प्रदीप, विनय आदि मौजूद रहे।