70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल में सैनिक सम्मेलन व विश्व एड्स दिवस कार्यक्रम संपन्न

लखीमपुर खीरी। 70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, लखीमपुर खीरी में 01 दिसम्बर 2025 को सैनिक सम्मेलन और विश्व एड्स दिवस जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य जवानों के प्रशासनिक, स्वास्थ्य, फिटनेस और जागरूकता स्तर को मजबूत करना तथा स्वच्छता एवं अनुशासन के महत्व को रेखांकित करना रहा।

सैनिक सम्मेलन के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी श्री मुकेश कुमार गौतम ने जवानों को प्रशासनिक, परिचालनिक और कल्याणकारी विषयों पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, टीमवर्क और अनुशासन को बल देते हुए बेहतर कार्यशैली अपनाने पर जोर दिया।
इसके बाद द्वितीय कमान अधिकारी (चिकित्सा) डॉ. दिनेश कुमार ने दैनिक PT, शारीरिक फिटनेस, वजन नियंत्रण, संतुलित आहार और स्वस्थ दिनचर्या पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने जवानों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आवश्यक उपाय बताए।

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उच्च मुख्यालय की वार्षिक कार्ययोजना के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। डॉ. दिनेश कुमार ने HIV/AIDS के कारण, संक्रमण, सुरक्षा उपाय और सुरक्षित जीवनशैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने भ्रांतियों को दूर करते हुए यह संदेश दिया कि—“जागरूकता ही सुरक्षित जीवन का आधार है।”

दोनों कार्यक्रमों के बाद वाहिनी एवं सभी समवायों में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता शपथ दिलाई गई।
इस दौरान निम्न गतिविधियाँ संपन्न हुईं—

वाहिनी परिसर, बैरक एवं कार्यालयों की सफाई

गलियारों, जलस्रोतों और सार्वजनिक क्षेत्रों की स्वच्छता

प्लास्टिक मुक्त परिसर का संकल्प

स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या का अहम हिस्सा बनाने का आह्वान

संदेश: “स्वच्छता, अनुशासन और फिटनेस – SSB का मूल मंत्र”

कार्यक्रमों ने जवानों के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्वच्छता पखवाड़ा ने जवानों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को और प्रबल किया।
70वीं वाहिनी की यह पहल SSB की प्रतिबद्धता, अनुशासन और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण है।