70वीं वाहिनी SSB द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा” के तहत व्यापक सफाई अभियान

लखीमपुर खीरी। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 70वीं वाहिनी, लखीमपुर खीरी द्वारा “स्वच्छता पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत एफ समवाय रमपुरवा RH के ग्राम फकीरपुरी स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा डी समवाय बरसोला के ग्राम बरसोला कला में व्यापक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

अभियान के दौरान विद्यालय परिसर, कक्षाओं के आसपास, खेल मैदान, मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरे को हटाया गया। समवाय कर्मियों ने गाँव की गलियों में स्वच्छता रैली निकालकर बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। जवानों ने झाड़ू लगाकर, कूड़ा एकत्र कर तथा आसपास की झाड़ियों की कटाई कर स्वच्छता का संदेश गाँव-गाँव तक पहुँचाया।

अभियान के दौरान ग्रामीणों को खुले में कचरा न फेंकने, गंदे पानी को सड़कों पर न बहाने, प्लास्टिक प्रदूषण से हानि और दैनिक जीवन की स्वच्छता आदतों के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।

एफ एवं डी समवाय के अधिकारियों ने संवाद के दौरान कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि राष्ट्र को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की सतत सामाजिक जिम्मेदारी है। SSB का उद्देश्य सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ सीमांत क्षेत्रों में सामाजिक विकास, स्वास्थ्य संरक्षण और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना भी है।

इस अवसर पर 70वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी श्री मुकेश कुमार गौतम ने कहा—
“यदि हम स्वच्छता को आदत बनाकर रोजमर्रा के जीवन में शामिल कर लें, तो न केवल हमारा वातावरण स्वच्छ होगा बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक सुरक्षित और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित होगा। समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है। SSB ऐसी जनहितकारी गतिविधियों को आगे भी निरंतर जारी रखेगी।”

अभियान में स्थानीय ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, विद्यालय स्टाफ और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों ने SSB के प्रयासों की सराहना की और इसे समाज तथा बल के बीच संबंधों को मजबूत बनाने वाली सकारात्मक पहल बताया।

70वीं वाहिनी SSB की यह पहल सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वच्छता और जागरूकता को एक नए स्तर तक ले जाने में महत्वपूर्ण साबित हुई।