70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, लखीमपुर खीरी ने जनहितकारी कार्यक्रमों से बढ़ाई राष्ट्रसेवा की भावना

लखीमपुर खीरी, 25 अक्टूबर 2025।
70वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB), लखीमपुर खीरी द्वारा समाज में जनजागरूकता और राष्ट्रसेवा की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से विविध जनहितकारी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई। इन कार्यक्रमों का मकसद स्वच्छता, अनुशासन, देशभक्ति और युवाओं में सेवा भावना को बढ़ावा देना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें वाहिनी परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया गया। बल के जवानों ने स्थानीय नागरिकों को “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश दिया और सभी से स्वच्छता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। अभियान के दौरान SSB कर्मियों ने लोगों को बताया कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह सामाजिक जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।

दूसरे चरण में पदोन्नति प्राप्त कार्मिकों को सम्मानपूर्वक पदोन्नति प्रदान की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि “पदोन्नति केवल पद में वृद्धि नहीं, बल्कि जिम्मेदारी और सेवा भावना के विस्तार का प्रतीक है।” अधिकारियों ने कार्मिकों से अपेक्षा की कि वे राष्ट्रहित और संगठन की गरिमा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और समर्पण से करें।

तीसरे चरण में स्थानीय युवाओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों ने युवाओं को बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान उन्हें किन-किन चरणों — जैसे शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार — से गुजरना होता है। अधिकारियों ने युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि केंद्रीय बलों में शामिल होना केवल नौकरी नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का अवसर है।

इन सभी गतिविधियों का मूल उद्देश्य समाज में जागरूकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना था, ताकि नागरिकों में राष्ट्र निर्माण के प्रति जिम्मेदारी और सहभागिता की भावना और अधिक मजबूत हो सके।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारियों, अधीनस्थ कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों का विशेष योगदान रहा। सभी प्रतिभागियों ने इस अवसर पर राष्ट्रसेवा की शपथ लेते हुए समाज को एकजुट और अनुशासित बनाने का संकल्प दोहराया।