चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर पर जानलेवा हमला, झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिले

झाड़ियों में बेहोशी की हालत में मिले

रामनगर (बाराबंकी)। चौकाघाट रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक सनसनीखेज वारदात में अज्ञात हमलावरों ने स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावरों ने उन्हें रस्सी से बांधकर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया, जिसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पर कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटकर बेहोश कर दिया और फिर रस्सी से बांधकर स्टेशन के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। इस दौरान स्टेशन पर लगातार फोन की घंटी बजती रही, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो कर्मचारियों को शक हुआ।

काफी खोजबीन के बाद सुभाष चंद्र को बेहोशी की हालत में झाड़ियों से बरामद किया गया। घटना की सूचना तुरंत रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई। गंभीर स्थिति में उन्हें 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस हमले के चलते स्टेशन पर ट्रेनों का संचालन 1 से 2 घंटे तक बाधित रहा, क्योंकि चौकाघाट स्टेशन पर कोई पॉइंट मैन तैनात नहीं था। बाद में घाघरा घाट स्टेशन से पॉइंट मैन बुलाया गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि यह वारदात देर रात की है और इतनी चुपचाप तरीके से अंजाम दी गई कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हमलावरों की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।