
सलेमपुर, देवरिया। नगर के व्यस्तम क्षेत्र स्टेशन रोड पर रविवार को सब्जी व्यापारियों की मनमानी से घंटों तक भीषण जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर व्यापारियों ने अपने ट्रक और पिकअप वाहनों को खड़ा कर दिया, जिससे पूरे मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हालात इतने खराब हो गए कि एम्बुलेंस में अस्पताल जा रहे एक मरीज को परिजनों को मजबूर होकर उतारकर पैदल कुछ दूरी तक ले जाना पड़ा, उसके बाद ई-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टेशन रोड से अस्पताल जाने वाले मार्ग पर खड़े बड़े वाहनों के कारण आने-जाने वाले वाहन पूरी तरह फंस गए। घंटों तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने में भारी परेशानी हुई। देर तक जाम खुलने के इंतजार में एक दर्जन से अधिक यात्रियों की ट्रेनें छूट गईं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है। प्रतिदिन सुबह और शाम को इसी तरह की स्थिति बनती है, लेकिन नगर प्रशासन और पुलिस मौन बनी रहती है। लोगों का आरोप है कि कार्रवाई न होने से सब्जी व्यापारियों के हौसले और बढ़ गए हैं।
जाम के कारण आसपास के दुकानदारों और राहगीरों को भी भारी असुविधा झेलनी पड़ी। मरीज, छात्र और कामकाजी लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। नागरिकों ने उपजिलाधिकारी और कोतवाली प्रभारी से तत्काल सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने और स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।