प्रतापगढ़ के 50 हजार के इनामी शाहरुख को STF ने लखनऊ से किया गिरफ्तार


लखनऊ। 01 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापगढ़ जिले के वांछित और ₹50,000 के इनामी अपराधी शाहरुख को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त शाहरुख पुत्र मुख्तार, ग्राम गड़वारीपुर, थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ का निवासी है। वह प्रतापगढ़ के थाना पट्टी क्षेत्र में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में फरार चल रहा था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह लगातार स्थान बदल रहा था और लखनऊ से बाहर भागने की योजना बना रहा था।

एसटीएफ को कई दिनों से फरार और इनामी अपराधियों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी। इसी क्रम में एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि शाहरुख चारबाग रेलवे स्टेशन के पास अपने साथी से मिलने आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की टीम — जिसमें उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नीरज पांडेय, सुशील सिंह, राम निवास शुक्ला, राजीव कुमार और आरक्षी ब्रजेश बहादुर सिंह, अमित त्रिपाठी, अमर श्रीवास्तव शामिल थे — ने सुबह करीब 8 बजे अभियुक्त को मौके से दबोच लिया।

पूछताछ में शाहरुख ने स्वीकार किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर जून माह में थाना पट्टी क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी, जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और वह फरार हो गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त को स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।