एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: अंतर्राज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह के दो सदस्य 523 ग्राम MDMA के साथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को 523 ग्राम प्रतिबंधित ड्रग M.D.M.A. के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

03 दिसंबर 2025 को एसटीएफ ने अभिसूचना संकलन के बाद गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड स्थित गब्बर ढाबा के पास एक टाटा सफारी (UP32GR1222) को रोककर तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुजीब (लालबाग, लखनऊ) और मुकेश सिंह (भदोही) के रूप में हुई है।

तस्करों के कब्जे से 523 ग्राम MDMA के अलावा एक मोबाइल फोन, 2500 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और टाटा सफारी वाहन बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और मुंबई सहित कई राज्यों में MDMA की सप्लाई करता है। मोहम्मद मुजीब ने खुलासा किया कि वह अपने घर पर ही विभिन्न रासायनिक पदार्थों के मिश्रण से MDMA तैयार करता है। यह तरीका उसने वाराणसी निवासी अभय सिंह से सीखा, जो पहले इसी ड्रग के साथ मुंबई में गिरफ्तार हुआ था और हाल ही में जेल से छूटा है।

मुजीब ने यह भी बताया कि बरामद ड्रग्स को वह अभय सिंह, उसके भाई अनुज और कैरियर के रूप में काम करने वाले मुकेश सिंह की मदद से यूपी व अन्य राज्यों में सप्लाई करता है। पकड़े गए दोनों तस्कर लखनऊ से वाराणसी ड्रग्स ले जाने की फिराक में थे।

एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।