हत्या का आरोपी है , 1 लाख का इनामी पाटीदार
नई दिल्ली। IPS मणिलाल पाटीदार लंबे समय से फरार चल रहे हैं और कुछ महीनों पहले उनके खिलाफ दर्ज मामलें की विवेचना कर एसआईटी के विवेचक ने कोर्ट से अनुमति लेकर 82 की कार्यवाई की थी। आपको बता दें कि हत्या के आरोपी, भगोड़े और एक लाख के इनामी IPS मणिलाल पाटीदार की संपत्ति कुर्क करने के आदेश मिलते ही बीते रविवार को STF के सुपरकॉप अफसरों की दो टीमें राजस्थान के लिए रवाना हो गई।
60 करोड़ की संपत्ति चिह्नित
बता दें कि पाटीदार के खिलाफ दर्ज मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने राजस्थान में उसकी 60 करोड़ की संपत्ति को चिह्नित किया हैं। इनमें से एक दुकान, फ्लैट और बेशकीमती जमीन हैं। इसके अलावा डूंगुरपुर जनपद के सरौंदा स्थित उनके मूल गांव में भी संपत्तियों को चिह्नित किया गया है।
पत्नी के एकाउंट में किए 17 लाख ट्रांसफर
आपको बता दें कि मणिलाल पाटीदार ने कई महीने पहले पत्नी के एकाउंट में 17 लाख रुपए ट्रांसफर किए थे। मणिलाल का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में एकाउंट है। दोनों खातों की छानबीन में पत्नी को बड़ी रकम ट्रांसफर करने का पता चला है।
पैतृक घर पर भी कुर्की के आदेश
वहीं पाटीदार के राजस्थान के डूंगरपुर जिले में स्थित पैतृक घर पर कुर्की की कार्रवाई के संबंध में नोटिस पोस्ट किया गया था। लेकिन समय सीमा के बीतने के बावजूद भी उनके हाजिर न होने पर पुलिस ने कोर्ट में कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी दी थी। जिस पर अनुमति मिलने के बाद दो टीमें राजस्थान के लिए रवाना कर दी गई हैं।
हत्या का आरोपी हैं एसपी साहब
आपको बता दें कि महोबा जिले के एसपी रहे मणिलाल पाटीदार पर क्रशर कारोबारी की हत्या करवाने और उससे एक्सटॉर्शन वसूलने का आरोप है।