दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर पाया आग पर काबू
गाजियाबाद । अमर भारती संवाददाता ।। खोड़ा मकनपुर की आदर्श नगर एक्स. कालोनी में स्थित अमर भारती मीडिया हाउस के एक भवन में सायंकाल आग लग गई। मुख्यमार्ग स्थित अमन होटल के ठीक बगल में प्लाट संख्या 169 पर निर्मित भवन में लगी आग इससे पहले कि विकराल रूप ले पाती, सूचना मिलते ही तत्काल अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
अग्निकाण्ड में किसी के हताहत होने का समाचार नहीं है। भवन स्वामी शैलेन्द्र कुमार जैन के अनुसार अमर भारती मीडिया समूह के स्वामित्व वाले इस भवन में अमर भारती हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के सभी संस्करणों की रिकॉर्ड फ़ाइल कॉपी, जरूरी कागजात की पुरानी फाइल्स, अनुपयोगी फर्नीचर आदि रखे हुए थे।
अग्निशमन विभाग की एक के बाद एक तीन गाड़ियों के खोड़ा में पहुंचने से एरिया में खलबली मच गई। घटना दीवाली के पटाखे अथवा किसी के बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकने से हुई संभव जान पड़ती है।
जिस समय आदर्श नगर एक्स. कालोनी में आग लगी उस समय वहां आस-पास गहरे धुएं का गुबार छा गया। लोग इधर उधर दौड़ने लगे। गनीमत रही कि अग्निकाण्ड व्यापक नहीं हुआ।
अग्निकाण्ड में अमर भारती मीडिया समूह के अखबार के रिकार्ड व वहाँ मौजूद फाइलें जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्लाट पर जिस समय आग लगी वहां कोई नहीं था।
आग ने धीरे धीरे सुलगते हुए रौद्र रूप धारण कर लिया और पूरा एरिया धुएं के गुबार में ढंक गया। लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को पूरी तरह बुझा दिया।