अमर भारती : शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में सोमवार को बीएसई और निफ्टी लाल निशान पर रहे। सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 76 अंकों की गिरावट के साथ 31,044 पर रहा, वहीं निफ्टी में 23 अंकों की गिरावट रही और यह 9,088 पर रहा। इसके बाद 9.40 बजे यह गिरावट बढ़ गई। इस समय सेंसेक्स में 600 अंकों की गिरावट के साथ 30,616 पर और निफ्टी में 161 अंकों की गिरावट के साथ 8946 पर ट्रेडिंग हुई।
माना जा रहा है कि इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा कोरोना वायरस से जुड़े घटनाक्रम से तय होगी। विशेषज्ञों का कहना है कि छुट्टी के कारण कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव रहेगा। मंगलवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। विशेषज्ञों ने कहा कि यदि लॉकडाउन आंशिक रूप से हटाया जाता है
और आर्थिक गतिविधियां शुरू होती हैं, तो बाजार का सेंटीमेंट कुछ सुधर सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच शनिवार को हुई बैठक में लॉकडाउन अप्रैल के अंत तक बढ़ाने पर सहमति बनी है। ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल से आगे बढ़ाया जाएगा।