जौहर यूनीवर्सिटी से बरामद हुआ चोरी का सामान

अमर भारती :सपा पार्टी की सरकार जाने के बाद से ही आजम खान के करतूतों की परते एक एक कर के खुलती जा रही है।कभी उनकी अभद्र टिप्पड़ी उनको सुर्खियों मे ला देती है तो कभी उनके घोटाले। जमीन घोटाला सामने आया फिर किताब घोटाला सामने आया। बेटे के फर्जी पासपोर्ट बनवाने का घोटाला सामने आया। मगर आजम की करतूते यहीं नहीं थमी। बल्कि उन सब के बाद अब पत्थर के शेरों का घोटाला सामने आ गया है।

आजम खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं कभी अपने बयानों की वजह से तो कभी जौहर यूनिवर्सीटी के जमीन विवाद को लेकर। एक बार फिर आजम खान सुर्खियों में आए हैं लेकिन इस बार उनको भूमाफिया कहा जा रहा है। दरअसल जिला रामपुर के सांसद आजम खान की मौलाना अली जौहर यूनिवर्सिटी के जमीन विवाद को लेकर बवाल चल रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस के सर्च ऑपरेशन में चोरी की गई मूर्तियां बरामद हुई हैं। आजम पर दो दर्जन से ज्यादा मामलों को दर्ज किया जा चुका है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर की मानें तो पीडब्लूडी के अफसरों ने चोरी की गई मूर्तियों की पहचान कर ली है। आजम खान के बेटे अबदुल्ला लगातार जांच के दौरान मुश्किलें पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी वजह से आजम के बेटे को पुलिस ने 7 घंटे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस हिरासत से छूटने के बाद अबदुल्ला जौहर यूनिवर्सीटी के बाहर मोमबत्ती लेकर धरने पर बैठकर सारे आरोपों के झूठे होने के हवाला दे रहे हैं।