नई दिल्ली। यूपी में चालबाज बदमाश नए-नए तरीकों से पुलिस को चकमा देते रहते हैं। उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है। जहां पुलिस को चकमा देने के लिए बदमाशों ने नई तरकीब निकाली है। मेरठ में अपहरण का एक अजीबोगरीब धंधा शुरू हो गया है। जहां बदमाशों ने 12 साल के बच्चे को पहले तो किडनैप कर लिया। उसके बाद उसके शरीर से दो बोतल खून निकाल कर उसे धमकी देकर छोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। वही मामले को पूरी तरह से समझने की कोशिश कर रही है।
पिता ने दर्ज कराई थी बच्चे के अपहरण की रिपोर्ट
बता दें कि मेरठ के मोदीपुरम की पल्लवपुरम फेज 2 में निवासी लाल सिंह के 12 साल के बेटे का अपहरण हो गया था। इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को की थी। उन्होंने बताया कि कल शाम चार बजे वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से गया था, लेकिन वह न तो अपने दोस्त के घर पहुंचा और न ही घर वापस आया। लाल सिंह के शिकायत पर पुलिस वंश की तलाश में जुट गई थी। लेकिन उसी रात वंश घर वापस आ गया। बच्चे के घर आने की सूचना पिता ने पुलिस को दी।
बच्चे ने पुलिस को सुनाई आपबीती
सूचना मिलते ही पुलिस वंश के घर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने वंश से पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान वंश ने बताया कि पल्लवपुरम में स्थित नालंदा स्कूल के पास बाइक पर सवार दो युवक आए और उन्होंने उसके मुंह पर रूमाल रख दिया, जिसके बाद वह बेसुध हो गया और जब होश आया तो वह एक गांव के जंगल में था। जहां पहले से दो, तीन और बच्चे चारपाई पर लेटे हुए थे। उसके बाद बदमाशों ने उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला। खून निकालने के बाद बदमाशों ने उसे पुलिस को कुछ न बताने की धमकी दी। उसके बाद बदमाश वंश को आरएन इंटरनेशनल स्कूल के पास छोड़कर भाग गएl जहां से वंश पैदल अपने घर पहुंचा।