स्ट्रीट लाइट के विवाद में बुजुर्ग की पिटाई से मौतपड़ोसी दंपति पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

गोंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव में स्ट्रीट लाइट जलाने को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया, जिसमें 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना बीते शनिवार शाम की है। पुलिस ने पड़ोसी दंपति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

पीड़िता सुनरा देवी पत्नी छोटेलाल द्वारा थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक, घर के पास लगे बिजली पोल पर सरकारी स्ट्रीट लाइट लगी है। शनिवार शाम अंधेरा होने पर उनका बेटा प्रमोद लाइट जला रहा था। इसी बात पर पड़ोसी बडकन्नू उर्फ समर सिंह पुत्र राम रूप गाली-गलौज करने लगा।

शोर सुनकर सुनरा देवी के ससुर जगदम्बा प्रसाद (70) पुत्र गजराज मौके पर पहुँचे और गाली देने से मना किया। आरोप है कि इसी दौरान बडकन्नू और उसकी पत्नी गंगाजली उर्फ मजहा ने डंडे और ईंट से बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को परिजन राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या ले गए, जहाँ उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि नामजद दंपति के खिलाफ IPC 304 सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम अयोध्या में कराया जा रहा है और मामले की जांच जारी है।

इनसेट: मृतक खेती-किसानी का कार्य करते थे। उनके दो बेटे—बृजमोहन और छोटेलाल—दोनों विवाहित हैं। छोटेलाल दिल्ली में नौकरी करता है। बुजुर्ग जग प्रसाद की मौत से परिवार में कोहराम मचा है, पत्नी बदामा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।