अमर भारती : कल जो कार्यावाही दिल्ली पुलिस ने छात्रों के खिलाफ की उसे लेकर अब दिल्ली के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलजों में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। इसके बाद जो हुआ वो बहुत ही भयानक था और इसने सभी छात्रों को भड़काने का काम किया है। इस प्रदर्शन की असली वजह है केंद्र सरकार का नागरिकता संशोधन बिल जिसकों खारिज करने की मांग छात्र लगातार कर रहे है।
दरअसल पुलिस कार्यवाही के दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के प्रयोग ने इस मामले को और खराब कर दिया। शाम होने तक छात्रों ने आईटीओ स्थित दिल्ली पुलिस के मुख्यालय को घेर लिया था। प्रदर्शन ने इतना हिंसक मोड़ ले लिया कि फिर छात्रों कई छात्रों को हिरासत में लिया गया। विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों और आम छात्रों ने सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जैसे जैसे रात होती गई प्रदर्शन के लिए छात्रों की संख्या भी बढ़ती रही और इस बीच जब छात्रों को रोका गया तो उन्होने वहां खड़े वाहनों और बसों को अपना निशाना बनाया। इस हमले में प्रदर्शनकारियों के साथ साथ कई पलिसकर्मियों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। इसके बाद भी काफी समय तक पुलिस मुख्यालय के बाहर छात्रों की भीड़ डटी रही।
गौरतलब है कि इस घटना के बाद से ही दिल्ली के सभी हिस्सो को अलर्ट पर रखा गया है। इसके चलते आज दिल्ली में कई जगह बंद रखा गया है। साथ ही कई प्रमुख जगहों की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को भी सतर्क रहने के लिए कह दिया गया है। अब यह देखना होगा कि आज दिल्ली में हालात कैसे रहते है।