जम्मू: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान एलओसी पर हिमाकत की है. मंगलवार को जम्मू के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान की गोलाबारी में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर शहीद हो गए.
मंगलवार को जम्मू के राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने घुसपैठ कराने की मंशा से एक बार फिर फायरिंग की. सीमा पर तैनात भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की इस हिमाकत का उसी की भाषा में जवाब दिया.
इसी फायरिंग के दौरान जम्मू के राजौरी सेक्टर में तैनात बीएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर पी गुइते ने न केवल पाकिस्तान की इस गोलाबारी का बड़ी बहादुरी के साथ जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान की इस फायरिंग में फंसे अपने कई सहयोगियों की जान बचाई. इसी दौरान सब इंस्पेक्टर पी गुइते ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी.
27 नवंबर को शहीद हुए थे दो जवान
इससे पहले 27 नवंबर को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में दो सैनिक शहीद हो गए थे. सुंदरबनी सेक्टर में शहीद होने वाले जवानों के नाम नायक प्रेम बहादुर खत्री और राइफल मैन सुखबीर सिंह थे. शहीद हुए जवान सुखबीर सिंह पंजाब के तरनतारन के रहने वाले थे. शहीद प्रेम बहादुर खत्री यूपी के महाराजगंज के रहने वाले थे.