Elon Musk: दुनिया का सबसे अमीर आदमी तकनीक का जादूगर और वही शख्स, जिसने अंतरिक्ष तक अपने रॉकेट भेज दिए। लेकिन इस बार इलॉन मस्क ने उड़ान किसी स्पेसशिप को नहीं, बल्कि उड़ा दी है नेटफ्लिक्स की नींद। क्यों रद्द किया इलॉन मस्क ने अपना नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, क्यों कहा पेरेंट्स से कि बच्चों की सेहत के लिए इसे छोड़ दो? और कैसे सोशल मीडिया पर छिड़ गया है #BoycottNetflix का तूफ़ान
Elon Musk: Elon Musk का बड़ा फैसला
नेटफ्लिक्स… एक ऐसा नाम जिसने एंटरटेनमेंट की दुनिया का चेहरा बदल दिया। लाखों वेब सीरीज़ और फ़िल्में और करोड़ों सब्सक्राइबर्स। लेकिन अब इस ग्लोबल OTT दिग्गज को सबसे बड़ा झटका दिया है एलन मस्क ने। इलॉन मस्क ने साफ शब्दों में कहा – ‘मैंने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर दिया। पेरेंट्स को भी यही करना चाहिए, क्योंकि यह बच्चों की सेहत के लिए अच्छा नहीं।
मस्क का ये बयान सीधे बच्चों की मानसिक और शारीरिक सेहत से जुड़ा हुआ है। उनका कहना है कि OTT प्लेटफॉर्म पर ऐसा कंटेंट है जो बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। दरअसल नेटफ्लिक्स पर कई बार ऐसा कंटेंट दिखाने के आरोप लगते रहे हैं, जो हिंसक, एडिक्टिव और बच्चों पर बुरा असर डाल सकता है। विवादित सीरीज़, डार्क कंटेंट और स्क्रीन टाइम की बढ़ती लत – ये सब वजहें रही हैं जिन पर नेटफ्लिक्स लगातार आलोचना झेलता रहा है।
मस्क के बयान के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottNetflix ट्रेंड करने लगा। हजारों लोगों ने ट्वीट किया – ‘अगर इलॉन मस्क जैसा आदमी कह रहा है, तो हमें भी नेटफ्लिक्स छोड़ना चाहिए। कुछ ने मस्क को बच्चों का सच्चा हितैषी बताया, तो कुछ ने कहा कि यह OTT कंटेंट को कंट्रोल करने का दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है।
एक्सपर्ट मानते हैं कि बच्चों के लिए ओटीटी कंटेंट को फिल्टर करना बहुत ज़रूरी है। लंबे स्क्रीन टाइम से नींद की दिक्कतें, तनाव और ध्यान भटकने जैसी समस्याएँ सामने आती हैं। ऐसे में मस्क का कदम भले ही व्यक्तिगत हो, लेकिन इसने एक बड़ी बहस को जन्म दे दिया है।
तो क्या इलॉन मस्क का यह फैसला वाकई बच्चों के हिट के लिए एक चेतावनी है? या फिर यह सिर्फ सोशल मीडिया पर ध्यान खींचने का तरीका, इतना तो तय है कि अब नेटफ्लिक्स और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के लिए कंटेंट को लेकर सवाल और तेज़ी से उठेंगे। क्योंकि जब इलॉन मस्क जैसा इंसान सब्सक्रिप्शन कैंसिल करता है, तो इसका असर केवल उनके घर तक सीमित नहीं रहता… बल्कि दुनिया भर में सुर्खियाँ बन जाता है।