अखिल भारतीय हिंदू महासभा के सुधीर कुमार मिश्रा बनाए गए जिला अध्यक्ष

हैदरगढ़/बाराबंकी। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने बाराबंकी जिले के लिए नया नेतृत्व घोषित करते हुए सुधीर कुमार मिश्रा को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। संगठन के स्वामी विजय नारायण भट्ट द्वारा जारी मनोन्नयन पत्र में स्पष्ट किया गया है कि सुधीर कुमार मिश्रा, पुत्र शीतला प्रसाद मिश्रा, को बाराबंकी जनपद का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र ही अपनी जिला कार्यकारिणी का गठन कर उसकी सूची केंद्रीय कार्यालय को प्रेषित करें।

सुधीर कुमार मिश्रा के जिला अध्यक्ष बनाए जाने की सूचना मिलते ही जिले के ब्राह्मण समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई। नव–मनोनीत अध्यक्ष को बधाई देने वालों का तांता लग गया। विभिन्न संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती की उम्मीद जताई।

हैदरगढ़ में इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में अधिक से अधिक लोगों को अखिल भारतीय हिंदू महासभा से जोड़ा जाएगा तथा ब्राह्मण समाज को संगठित करने के प्रयास तेज किए जाएंगे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सुधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में जिले में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा सामाजिक कार्यों को नई दिशा मिलेगी। खासकर निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी जैसी सामाजिक सहायता कार्यों में संगठन की भूमिका को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

बैठक में उपस्थित लोगों ने विश्वास जताया कि नए जिला अध्यक्ष की कार्यशैली के चलते संगठन जनपद में और अधिक प्रभावी रूप से उभरेगा। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश पाठक, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश मिश्रा, शिवाकांत शुक्ला, अरविंद त्रिवेदी, आशीष मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, अंजनी मिश्रा, अशोक मिश्रा, राजेश तिवारी, राजू चतुर्वेदी, श्रीप्रकाश पांडे, रवि पाठक, प्रियांशु पाठक, कृष्णकांत मिश्रा, रामकमल तिवारी, मनोज मिश्रा, महेश पांडे, ऋषभ पाठक, रानू पाठक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष को शुभकामनाएँ देते हुए संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।